28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार से 77 लीटर विदेशी शराब जब्त

कार से 77 लीटर विदेशी शराब जब्त

कोचाधामन. पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर गुप्त सूचना के आधार पर कोचाधामन पुलिस के द्वारा प्रखंड के शीतल नगर चौक पर 77.875 लीटर अवैध विदेशी शराब कार जब्त की गयी है. साथ ही एक कार को भी मौके पर से जब्त की गयी. थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह ने बताया कि कोचाधामन पुलिस के द्वारा पुलिस अधीक्षक के अनुश्रवण में शराब व अन्य मादक पदार्थ के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. मुझे गुप्त सूचना मिली थी कि एक एक कार डीएल 11 सीए 1765 से बहादुरगंज से अररिया की तरफ अवैध शराब की खेप लेकर जा रही. मै और अन्य पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल के साथ महादेवदिघी चौक पर वाहनों की चेकिंग करने लगे. इसी दौरान उक्त कार का चालक पुलिस को देख कर काफी तेजी से अररिया की भागने लगा. जब पुलिस पीछा करने लगी तो वह कार असंतुलित होकर कर एनएच 327 ई पर शीतल नगर चौक स्थित बिजली का खंभा से टकरा गया तथा चालक मौका का फायदा उठा कार भाग निकले. जब पुलिस कार की तलाशी ली गई तो उक्त कार से 77.875 लिटर अवैध शराब बरामद की गयी. पुलिस ने बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के प्राथमिकी दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है. इस अभियान में कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह, परि पुअनि रवि रंजन सशस्त्र मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel