किशनगंज-ठाकुरगंज मुख्य सड़क पर दर्दनाक हादसा किशनगंज सदर थाना क्षेत्र के किशनगंज-ठाकुरगंज मुख्य सड़क पर सालकी टेंगरमारा के पास एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान मधुबनी जिले के निवासी मोनू आलम के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा एक डंपर और बाइक की आमने-सामने की टक्कर से हुयी. डंपर चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है. प्रत्यक्षदर्शी रजा माहिम और मुबारक आलम ने बताया कि डंपर ठाकुरगंज की दिशा से किशनगंज की ओर आ रहा था, जबकि मोनू आलम अपनी बाइक से किशनगंज से ठाकुरगंज की ओर जा रहा था. अचानक तेज रफ्तार में डंपर ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी, जिससे मोनू की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेजा गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, मोनू आलम एक निजी कंपनी के एचपी सर्विस सेंटर में काम करता था. वह पूर्णिया से एक प्रिंटर मशीन ठीक करने के बाद बेलवा की ओर जा रहा था. इस दौरान यह हादसा हुआ. स्थानीय लोगों ने बताया कि किशनगंज-ठाकुरगंज मार्ग पर अक्सर तेज रफ्तार वाहनों के कारण हादसे होते रहते हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर और ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की मांग की है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर फरार चालक की पहचान की कोशिश कर रही है. इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है