किशनगंज. पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह राज्यसभा सांसद संजय सिंह को किशनगंज सर्किट हाउस में बुके देकर व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया. एएमयू सेंटर किशनगंज के फंड रिलीज, टीचिंग व नन टीचिंग पदों की स्वीकृति एवं एनएमजीसी नई दिल्ली से एएमयू सेन्टर किशनगंज को हस्तांतरित 224.02 एकड़ जमीन पर निर्माण कार्य पर लगी रोक हटाने के संबंध में मांग पत्र सौंपा. सांसद ने उक्त मुद्दों को आगामी संसद सत्र में मजबूती से उठाने का भरोसा दिलाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है