27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाजारों में रंग बिखेर रहे अबीर-गुलाल, महंगाई से लोग बेजार

शहर से लेकर प्रखंड मुख्यालय के बाजारों में होली को लेकर अबीर और गुलाल की जमकर खरीददारी हुई है.

किशनगंज. शहर से लेकर प्रखंड मुख्यालय के बाजारों में होली को लेकर अबीर और गुलाल की जमकर खरीददारी हुई है. हालांकि इस साल रंगों के त्योहार पर महंगाई की मार का असर दिख रही है. रंग से लेकर अबीर तक हरेक सामान की कीमत बढ़ गयी है. बावजूद इसके दुकानों में सामान की खरीद के लिए खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है. कपड़ों की दुकानों से लेकर रंग अबीर की दुकानों में लोग सामान की खरीदारी में लग गए हैं. गत वर्ष की होली के मुकाबले इस साल इस त्योहार में प्रयोग में लाए जाने वाले प्रत्येक सामान की कीमतें बढ़ गयी हैं. औसतन प्रत्येक सामान की कीमत में दस से 20 से 25 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है. दुकानें लाल, गुलाबी, हरा व पीले रंग की गुलालों से पटी पड़ी हैं. रेडीमेड कपड़ों की दुकानों में कुर्ता व पाजामा की मांग सबसे अधिक रही. इस वर्ष भी होली में हर उम्र के लोगों की पहली पसंद कुर्ता व पायजामा थी. दुकानों पर लोगों की उपस्थिति देखकर यहीं लगता है कि आस्था महंगाई पर भारी पड़ रही है. बावजूद इसके दुकानदारों का कहना है कि सुस्त रफ्तार से ही इस बार दुकानदारी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel