पहाड़कट्टा. पोठिया थाना की पुलिस ने मारपीट मामले में एक नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपित साजन नौकट्टा पंचायत के घियागांव का रहने वाला है. घियागांव के आफताब आलम के घर की महिलाओं के साथ बीते 19 जून को मामूली बात को लेकर मारपीट हुई थी. प्राथमिकी के अनुसार आफताब के आंगन में बांस की झाड़ी लेकर आपस में औरतों के बीच झगड़ा हो रहा था. इसी बीच आरोपित साजन (25 वर्ष) आफताब के आंगन में आकर गाली गलौज देते हुए महिलाओं व बच्चों से मारपीट करने लगा. आफताब की मां समशेरा खातून बचाने आई तो आरोपित हसीब ने महिला को पकड़ लिया व साजन तलवार लेकर जान मारने की नियत से महिला के माथे पर वार कर दिया. जिससे महिला जख्मी होकर जमीन पर गिर गयी. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से जख्मी को स्वास्थ्य केंद्र पोठिया लाकर उपचार कराया गया. चिकित्सकों ने महिला मरीज की गंभीर हालत देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया था. जख्मी महिला की हालत में सुधार नहीं होने पर नर्सिंग होम में एडमिट कराया गया है. इस कांड में साजन, हसीब, हुसना बेगम, मुस्कान को नामजद आरोपित बनाया गया है. गिरफ्तारी अभियान में थानाध्यक्ष अंजय अमन, एसआई विपिन कुमार सिंह, एसआई अखिलेश कुमार, एसआई प्रदीप कुमार, एसआई हलदर यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है