किशनगंज. सदर थाना की पुलिस ने शुक्रवार की शाम आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के दर्ज कांड के आरोपित को बंगाल के पांजीपाडा से गिरफ्तार किया है. आरोपित कुलीन राजा मोहिद्दीनपुर गांव का रहने वाला है. यह कार्रवाई सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन के नेतृत्व में अवर निरीक्षक अंकित कुमार सिंह के नेतृत्व में की गयी. मालूम हो कि आरोपित के विरुद्ध न्यायालय से वारंट निर्गत था. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों ने छापेमारी की जा रही थी. इस दौरान पुलिस को आरोपित के बंगाल के पांजीपारा के समीप होने की गुप्त सूचना मिली. सूचना पर टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. आरोपित का आपराधिक इतिहास रहा है. इसके विरुद्ध विभिन्न धाराओं में पांच मामले दर्ज है. एक मामले में हाल के दिनों में जेल से बाहर निकला था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है