किशनगंज. फर्जी वारिस बनकर जमीन पर दावा करने का एक मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में शहर के दिलावरगंज निवासी जीवन कुमार झा ने जिलाधिकारी को दिए आवेदन में कहा है कि मैं मां लक्ष्मी प्रभा झा की सम्पत्ति का इकलौता पुत्र हूं. वहीं संजीव कुमार झा व उदय कुमार झा पिता स्व संतोष कुमार झा ने मेरी सम्पत्ति को साजिश पूर्वक हड़पने के लिए अपनी सगी बुआ रीता कुमारी झा को भागलपुर से बुलाकर मेरी बहन होने का झूठा दावा करवा कर मुझसे रंगदारी में मोटी रकम मांगी जा रही है. इस षडयंत्र में संजीव कुमार झा ने अपने अन्य रिश्तेदारों को लालच देकर अपने पक्ष में ले लिये हैं. मुझे और मेरी बेटी को लगातार धमकी भी दी जा रही है. जिलाधिकारी से उन्होंने ने न्याय की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है