ठाकुरगंज ठाकुरगंज प्रखंड के चुरली उच्च विद्यालय का एफिलियेशन कोड वापस बहाल कर दिया गया है. बिहार सरकार के कैबिनेट ने कोड को पुनः बहाल किया है. इस बात की जानकारी मिलते ही शिक्षकों संग जनप्रतिनिधियों व आम लोगो में हर्ष का माहौल है. इस मामले में प्रधान शिक्षक धर्मेंद्र कुमार, अमरजीत सिंह, सुनीत महतो, जगदेव सहनी, सुनील सिंह, अजय सिंह, समाजसेवी अरूण सिंह ने बताया कि उक्त विद्यालय में ग्रामीण क्षेत्रों के 322 छात्र छात्रा अध्यनरत है.शिक्षा विभाग के पूर्व एसीएस केके पाठक ने सूबे के 626 अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों के कोड को निलम्बित कर दिया था. लेकिन बिहार सरकार के कैबिनेट के द्वारा पुनः कोड बहाल कर देने शिक्षको व अभिभावकों में हर्ष का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है