कोचाधामन. मस्तान चौक-बरबट्टा मुख्य सड़क पर थाना क्षेत्र के बरबट्टा अरुगांव के निकट रविवार की शाम दो बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई है. एक व्यक्ति घायल हो गया है. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए किशनगंज भेज दिया गया है. मृतक की पहचान मौधो गांव निवासी जवाहर आलम (60) के रूप में की गई है. घायल की पहचान भी मौधो पंचायत निवासी के रूप में की गई है. घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. हादसे में बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है