किशनगंज शहर के बस स्टैंड ओवर ब्रिज के नीचे शराब बेचे जाने की सूचना उत्पाद विभाग को मिली. शुक्रवार उत्पाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो कुछ लोगों ने टीम के साथ धक्का मुक्की की. हालांकि इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने 10 लीटर शराब के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. उत्पाद विभाग की टीम ने एक बाइक सवार युवक को शराब के साथ गिरफ्तार किया, इसी दौरान कुछ लोग टीम के साथ धक्का- मुक्की करने लगे. उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद ने बताया शराब पीने और बेचने वालों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है