किशनगंज. जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में चेस क्रॉप्स लर्निंग पार्टनर द्वारा रविवार को स्थानीय खेल भवन सह व्यायामशाला में एक दिवसीय निःशुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में संस्था के प्रशिक्षु खिलाड़ियों ने भाग लिया. ओपन वर्ग में अथर्व राज तथा महिला वर्ग में पलचीन जैन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया. संघ के महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं आयोजन सचिव सह चेस क्रॉप्स प्रमुख कमल कर्मकार ने बताया कि ओपन वर्ग में विवान दे उपविजेता रहे, जबकि अंश कुमार साहा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. महिला वर्ग में अपर्णा शर्मा द्वितीय एवं प्रत्यूषी जैन तृतीय स्थान पर रहीं. प्रतियोगिता में राजस्थान से प्रतिभाग कर रही रूपिका जैन एवं प्रत्यूषी जैन को उनके उल्लेखनीय खेल के लिए विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया. प्रतियोगिता में कई अन्य प्रतिभागियों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिनमें सुप्रिती सरकार,अनंत कर्ण, आरब कुमार, श्रीजय पाल, प्रतीक कुमार, कुंज जैन, गौरव कुमार, बृजराज धर, राघव जैन, सार्थक आनंद, अव्यांश शर्मा, नैतिक साहा, हिमांश जैन, रचित बियानी, तनय अग्रवाल और केशव मित्तल प्रमुख रूप से शामिल हैं. प्रतियोगिता के उपरांत आयोजित पारितोषिक वितरण समारोह में सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए. इस अवसर पर महासचिव श्री दत्ता, आयोजन सचिव श्री कर्मकार, संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार, अभिभावक मनोज कुमार दास, अवनीश कुमार, रतन साह, सुबीर सरकार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है