किशनगंज एक महिला ने चलती ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की. महिला को बचाने के क्रम में पति भी ट्रेन के चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. शहर के रूईधासा ओवरब्रिज के नीचे घटित घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए. अधिकारी ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से घायल दंपति को हायर सेंटर रैफर कर दिया गया. आरपीएफ इंस्पेक्टर एचके शर्मा ने बताया कि घायलों की पहचान बस स्टैंड के निकट स्थित झुग्गी झोपड़ी निवासी 28 वर्षीय शाहिस्ता बेगम और 30 वर्षीय मो.बाबुल के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह पति पत्नी के बीच विवाद के बाद शाहिस्ता ने 09525 अप स्पेशल के सामने आत्महत्या करने की नियत से छलांग लगा दी. पत्नी को बचाने के क्रम में पति बाबुल भी ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है