22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्व दूध दिवस पर चलाया गया जागरूकता अभियान

पोठिया प्रखंड के अर्राबाड़ी स्थित पशु चिकित्सा व पशु विज्ञान महाविद्यालय द्वारा रविवार को विश्व दूध दिवस पर मोतिहारा गांव में छात्रों एवं पशुपालकों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया

पहाड़कट्टा. पोठिया प्रखंड के अर्राबाड़ी स्थित पशु चिकित्सा व पशु विज्ञान महाविद्यालय द्वारा रविवार को विश्व दूध दिवस पर मोतिहारा गांव में छात्रों एवं पशुपालकों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अवसर पर दूध का महत्व, दूध देने वाले पशुओं के संबंध व दूध उत्पादन में पशुपालकों की भूमिका संबंधी ज्ञानवर्धक जानकारी के माध्यम से जागरूक किया गया. इस कार्यक्रम की संयोजिका डॉ साधना ओझा, सहायक प्राध्यापक पशुधन उत्पाद प्रौद्योगिकी विभाग ने बताया कि स्कूली बच्चे आने वाले कल का भविष्य है और दुध इनके पोषण में महत्वपूर्ण अवयव है.बच्चों के माध्यम से उनके परिवार तक विश्व दूध दिवस की उपयोगिता को पहुंचाने के लिए पशुपालन महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ चंद्रहास के दिशा-निर्देश में जागरुकता अभियान चलाया गया. स्वच्छ दुग्ध उत्पादन एवं दुग्ध पोषण पर आधारित इन जागरूकता कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य दुग्ध उत्पादकों, डेयरी किसानों तथा स्थानीय समुदाय को स्वच्छ दुग्ध उत्पादन पद्धतियों की जानकारी प्रदान करना था जिससे जनस्वास्थ्य में सुधार हो, दुग्ध की गुणवत्ता बढ़े तथा विशेष रूप से बच्चों, महिलाओं एवं वृद्धजनों के लिए दूध एवं दुग्ध उत्पादों के स्वास्थ्य लाभों के प्रति समुदाय को जागरूक किया जा सके और स्वच्छ व सुरक्षित दूध के उपभोग को प्रोत्साहन मिल सके.इस अवसर पर डॉ मुकेश गंगवार, डॉ नैंसी एवं डॉ राजेश मौजूद थे एवं जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया. कार्यक्रम के सफल आयोजन पर डॉ चंद्रहास ने आयोजन समिति के सभी सदस्यों एवं छात्रों को बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel