23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोहिया स्वच्छ भारत मिशन अभियान के 10 वर्ष पूरे होने पर निकाली गयी जागरूकता रैली

नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, उपाध्यक्ष निखत कलीम, कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार के द्वारा एक जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया.

किशनगंज.नगर परिषद के द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ नगर परिषद कार्यालय से किया गया. मंगलवार को नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, उपाध्यक्ष निखत कलीम, कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार के द्वारा एक जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया. जागरूकता रैली नगर परिषद से निकलकर बस स्टैंड, डेमार्केट, अस्पताल रोड, गांधी चौक आदि स्थानों से होकर गुजरी. जागरूकता रैली में शामिल नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि लोहिया स्वच्छ भारत मिशन के दस वर्ष पूरे हो रहे है जिसे उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसकी शुरुआत मंगलवार से की गई है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता को हर एक के दिनचर्या में शामिल होना चाहिए. स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है. नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने कहा कि स्वच्छता वर्तमान समय की जरूरत है. अपने अलावे आसपास के लोगों में भी स्वच्छता को लेकर जागरूकता का मैसेज फैलाना होगा. नप उपाध्यक्ष निखत कलीम ने कहा कि लोगों को स्वच्छता को अपने व्यवहार में लाना चाहिए तभी स्वच्छता अभियान अच्छे से सफल हो सकेगा. इस अभियान को सफल बनाने के लिए आम लोगों की भागीदारी आवश्यक है. साथ ही सबको मिलकर जागरूकता का प्रयास करना होगा. इस मौके पर पूर्व नप उपाध्यक्ष सह वार्ड पार्षद मोहम्मद कलीमउद्दीन, पार्षद प्रतिनिधि शफी अहमद, बदरे आलम, मो गफूर, वार्ड पार्षद प्रदीप ठाकुर, पार्षद प्रतिनिधि अनवर, अमित भगत आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel