23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परिवार नियोजन के साधनों के प्रति किया जायेगा जागरूक

परिवार नियोजन के साधनों के प्रति किया जायेगा जागरूक

किशनगंज. जिले में 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल सहित सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में परिवार नियोजन मेला का आयोजन किया जायेगा. इस मौके पर योग्य दंपतियों को स्थायी (पुरुष नसबंदी, महिला बंध्याकरण) एवं अस्थायी (कॉपर-टी, अंतरा सुई, गर्भनिरोधक गोली) गर्भनिरोधक साधनों की जानकारी एवं सेवा निशुल्क प्रदान की जायेगी.

जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जिला भर में जनसंख्या स्थिरता माह का आयोजन किया जा रहा है, जो 31 जुलाई तक चलेगा. इसमें 10 जुलाई तक दंपति संपर्क पखवाड़ा चलाया गया. 11 जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के अंतर्गत सेवाएं प्रदान की जायेगी. सिविल सर्जन डॉ राज कुमार चौधरी ने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस केवल एक प्रतीक नहीं, बल्कि यह हमारे सामाजिक उत्तरदायित्व की याद दिलाने वाला दिन है. जनसंख्या स्थिरीकरण वर्य की आवश्यकता है. ऐसे में परिवार नियोजन संबंधी साधनों की सहज उपलब्धता और लोगों की जागरूकता बेहद जरूरी है. उन्होंने बताया कि परिवार नियोजन मेला के माध्यम से इच्छुक दंपतियों को नसबंदी, बंध्याकरण, कॉपर-टी, अंतरा इंजेक्शन, छाया गोली सहित तमाम सेवाएं एक ही स्थान पर प्रदान की जाएंगी.

जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा को मिशन मोड में सफल बनाएं

जिलाधिकारी विशाल राज ने सभी जिला व प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा को मिशन मोड में सफल बनाएं. उन्होंने कहा कि जनसंख्या का संतुलन ही सामाजिक एवं आर्थिक विकास का आधार है. स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ सभी संबंधित विभाग इस अभियान को जन-आंदोलन का रूप दें ताकि समाज में स्थायी परिवर्तन लाया जा सके.

परिवार नियोजन मेला में मिलेगा निशुल्क सुविधा

विकसित भारत की नई पहचान, परिवार नियोजन हर दंपति की शान इसका उद्देश्य है कि छोटा परिवार-खुशहाल परिवार की सोच को हर गांव और घर तक पहुंचाया जाए. योग्य दंपतियों को सही उम्र में विवाह, बच्चों के बीच अंतर और मातृ-शिशु स्वास्थ्य की दिशा में मार्गदर्शन और सेवाएं प्रदान की जाएंगी. जिला योजना समन्वयक विश्वजीत कुमार ने बताया कि 11 जुलाई को सदर अस्पताल के साथ-साथ जिले के सभी सीएचसी, पीएचसी एवं एचडब्ल्यूसी पर परिवार नियोजन मेले में नि:शुल्क सेवाएं उपलब्ध होंगी. इच्छुक दंपति अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क कर सकते हैं.

ग्राम चौपाल आयोजित कर किया जायेगा जागरूक

डीडीए सुमन सिन्हा ने बताया कि प्रखंड स्तर पर ग्राम चौपालों का आयोजन कर योग्य दंपतियों, पंचायत प्रतिनिधियों एवं समुदाय के प्रमुख लोगों को परिवार नियोजन साधनों के बारे में जानकारी दी जाएगी. सिफार,पीएसआई इंडिया और पिरामल स्वास्थ्य जैसी संस्थाओं के सहयोग से इन कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel