प्रतिनिधि, बहादुरगंज जिला प्रशासन के निर्देश के आलोक में नगर पंचायत बहादुरगंज के अलग-अलग वार्डों में निशुल्क आयुष्मान कार्ड/वय वंदना कार्ड निर्माण हेतु विशेष शिविर अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को नगर पंचायत बहादुरगंज के वार्ड संख्या 07 स्थित रहमतनगर में विशेष शिविर का आयोजन कर दर्जनों लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया. इस दौरान संबंधित वार्ड के नगर पार्षद बन्टी सिन्हा ने बताया कि जितने भी राशनकार्ड धारी है उनके परिवार के सभी सदस्यों जिनके नाम राशनकार्ड में अंकित हैं, का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है. जिसके लिए प्रशासनिक स्तर पर शिविर में कार्यरत संबंधित कर्मचारियों को आयुष्मान कार्ड के बाबत सभी नियम व प्रावधानों से अवगत करवाया जा चुका है. रही बात 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों की तो इस शिविर में किसी भी वर्ग के लोग अपने कागजात को प्रस्तुत कर अपने-अपने वय वंदना कार्ड कार्ड बनवा सकते हैं एवं आयुष्मान/वय वंदना कार्ड के जरिए जरूरत के अनुसार समुचित स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठा सकते हैं. शिविर में मुख्य रूप से प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मनीष कुमार, जविप्र के विक्रेता जहूर अकरम, अजय कुमार सिन्हा, नप कर्मी मोहन यादव, मुस्कान प्रवीण, नरेश ठाकुर सहित दर्जनों लाभुक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है