किशनगंज. एसपी सागर कुमार ने सोमवार की देर शाम पुलिस विभाग में एक बड़ी कार्रवाई की है. एसपी ने कार्रवाई करते हुए बहादुरगंज थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार, बहादुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर संजय पांडेय और अपर थानाध्यक्ष को हटा दिया है. बहादुरगंज थाने में नए थानाध्यक्ष संदीप कुमार को प्रतिनियुक्त किया है. सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार को बनाया है. सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा था. इसी मामले को एसपी ने संज्ञान में लिया. एसपी ने मामले को गंभीरता से लेकर जांच के लिए मुख्यालय डीएसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की. जांच टीम में मुख्यालय डीएसपी के अलावे ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मकसूद आलम अस्फी व इंस्पेक्टर नेसार अहमद शामिल है. जांच टीम को यथा शीघ्र मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपे जाने का निर्देश एसपी ने दिया है. मामले में 28, 29 व 30 जून को सरकारी कर्मी व जनप्रतिनिधि के बीच ट्रैफिक फाइन को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. मामले की जानकारी एसपी को मिलने के बाद एसपी ने जांच को लेकर बहादुरगंज थानाध्यक्ष,बहादुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर व अपर थानाध्यक्ष को बदल दिया. हालांकि एसपी द्वारा गठित टीम के द्वारा जांच के बाद ही स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है