28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सांसद ने 46 भूमिहीन लाभुकों के बीच किया बासगीत पर्चे का वितरण

प्रखंड मुख्यालय स्थित सभाकक्ष में शुक्रवार को सांसद डॉ मो जावेद आजाद ने 46 भूमिहीन परिवारों के बीच बासगीत व बंदोबस्ती पर्चे का वितरण किया

किशनगंज. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभाकक्ष में शुक्रवार को सांसद डॉ मो जावेद आजाद ने 46 भूमिहीन परिवारों के बीच बासगीत व बंदोबस्ती पर्चे का वितरण किया. जिनमें बंदोबस्ती के 24 व बासगीत पर्चा के 22 सर्वेक्षित लाभुक शामिल हैं. बता दें कि इन भूमिहीनों को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अभियान बसेरा-टू के तहत पर्चा दिया गया है. पर्चा मिलने से गरीब तथा भूमिहीन परिवारों के चेहरे खिल उठे. सांसद डॉ मो जावेद आजाद ने सभी लाभार्थियों से कहा कि बिहार सरकार की चिन्हित जमीन का अंचल अधिकारी मोहित राज के प्रयास से सभी को बंदोबस्ती पर्चा मिला है. उन्होंने कहा कि आप सभी बंदोबस्त जमीन को भविष्य में कभी खरीद-बिक्री ना करें. यदि ऐसे मामले सामने आते है तो उनके जमीन को राजस्व विभाग द्वारा रद्द भी कर दिया जा सकता है. इसलिए बंदोबस्त जमीन पर अपना मकान बनाकर सपरिवार शांतिपूर्ण तरीके से गुजर बसर करें. सीओ मोहित राज ने कहा कि भूमिहीन परिवारों को चिन्हित कर अभियान बसेरा-टू के तहत आच्छादित करने की हरसंभव कोशिश की जा रही है. सरकार की यह सोच है कि कोई भी व्यक्ति भूमिहीन नहीं रहे. सरकार के इसी सोच को साकार करने में अंचल प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है. 46 परिवारों को पर्चा दिया गया है. इससे पुर्व भी प्रखंड क्षेत्र के भूमिहीन परिवारों के बीच पर्चा वितरण सीओ द्वारा वितरित की गई थी. इस अवसर पर बीडीओ मो आसिफ,सीओ मोहित राज, आरओ मनोज कुमार चौधरी,भोटाथाना मुखिया मरगूब आलम,कस्बाकलियागंज मुखिया नईमुल हक,पूर्व जिप सदस्य मो इमरान आदिल,कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष इनामुल हक, पूर्व प्रमुख बाबुल आलम, मो बदरुल, सांसद प्रतिनिधि एहसान हसन सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel