26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आयुष्मान केन्द्र का बीडीओ ने लिया जायजा

आयुष्मान केन्द्र का बीडीओ ने लिया जायजा

कोचाधामन, डीएम विशाल राज के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य जोरों पर है. मंगलवार को बीडीओ श्रीराम पासवान, बीपीआरओ जफर इकबाल, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कुंदन कुमार निखिल ने पंचायतों में चिन्हित आयुष्मान कार्ड बनाए जाने वाले सेंटरों का दौरा कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान बीडीओ श्रीराम पासवान ने पात्रता रखना वाले लाभुकों को आयुष्मान कार्ड बनाने की अपील की. साथ ही उन्होंने पंचायत के जनप्रतिनिधियों को इसके लिए अपेक्षित सहयोग का आह्वान किया. इस संदर्भ में बीपीआरओ जफर इकबाल ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के 138 जगहों पर आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य चल रहा है. इसके लिए पंचायत स्तरीय सभी कर्मी कार्यरत है. इस बावत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कुंदन कुमार निखिल ने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पात्रता रखना वाले लाभार्थियों का पंचायतों में शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनवाया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य 28 मई तक चलेगा. इस मौके पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रोशन कुमार, बीसीओ संतोष कुमार, बीएचएम किशोर केसरी बीसीएम कौशल कुमार डाटा आपरेटर संतोष कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel