कोचाधामन. प्रखंड के सुंदरबाड़ी पंचायत के महादलित टोला टूपामारी में चौपाल लगाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीराम पासवान आम जनों की समस्याओं से रूबरू हुए तथा लोगों को इसके समाधान का आश्वासन दिया. इस अवसर पर बीडीओ श्रीराम पासवान ने लोगों को सरकार की ओर से संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी एवं विकास योजनाओं की जानकारी दी तथा इसका लाभ प्राप्ति को लेकर भी बिंदूवार जानकारी दी. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के समस्या व परेशानी पेश आने पर शासन प्रशासन और पंचायत कार्यालय में आवेदन करें। इस अवसर पर प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष सह मुखिया तनवीर आलम ने लोगों को सरकार की ओर से पंचायत में संचालित योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सभी की सहयोग से पंचायत का सर्वांगीण विकास संभव है. इस मौके पर पंचायत सचिव अमरजीत सिंह,उप मुखिया नूरुल हक,विकास मित्र लता राय,स्वच्छता पर्यवेक्षक दानिश अनवर, विष्णु कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है