25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदाता सूची में नाम जोड़ने में शिथिलता बरतने वाले बीएलओ के साथ बीडीओ ने की समीक्षा

मतदाता सूची में नाम जोड़ने में शिथिलता बरतने वाले बीएलओ के साथ बीडीओ ने की समीक्षा

किशनगंज. ठाकुरगंज प्रखंड में सात जनवरी 2025 से 30 मई 2025 के बीच 18-19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं का नाम न्यूनतम जोड़ने वाले बीएलओ के साथ ठाकुरगंज बीडीओ अहमर अब्दाली ने बैठक की. बैठक में मतदान केंद्र संख्या 112 से 302 के बीच के वैसे बीएलओ ने भाग लिया, जिन्होंने विगत पांच महीने से 18-19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं का नाम जोड़ने में पीछे रहे गये हैं. बीडीओ ने उपस्थित सभी बीएलओ को सख्त हिदायत देते हुए 21 जून 2025 तक इस आयु वर्ग के कम से कम 05-05 युवा मतदाताओं का नाम जोड़ने की हिदायत दी. प्रतिदिन बीएलओ एप के माध्यम से प्रपत्र छह, सात व आठ का भौतिक जांचोपरांत डिस्पोज़ल हेतु निदेशित किया. बीडीओ ने बताया कि आगामी बिहार विधान सभा निर्वाचन 2025 के आलोक में लगातार बीएलओ के कार्यों का अनुश्रवण कर विभिन्न सूचकों पर इनके कार्यों की समीक्षा की जा रही है. सभी बीएलओ को भारत निर्वाचन आयोग के सोशल मीडिया प्लेटफार्म यथा फेसबुक, इंस्टाग्राम, यू ट्यूब, एक्स व व्हाट्सएप्प से स्वयं को जोड़ने व क्षेत्र के मतदाताओं को जोड़ने का अनुरोध किया. बैठक में संबंधित बीएलओ के साथ बीएलओ के पर्यवेक्षक के रूप में अवधेश कुमार, मो मुश्ताक़ आलम, रितिक रौशन आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel