किशनगंज. बिहार बंद को लेकर महागठबंधन के बंद का असर बुधवार को एनएच 27 पर दिखा. मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में किए गए बंद को लेकर महागठबंधन के नेताओं ने बस स्टैंड के पास एनएच 27 पर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस विधायक इजहारुल हुसैन, पूर्व विधायक कमरूल हुदा सहित महागबंधन के लोग बंद को सफल बनाने में जुट रहे. विरोधी दल के नेता सुबह करीब 10 बजे बस स्टैंड के पास पहुंच गए. एनएच 31 मार्ग को अवरूद्ध कर दिया. बंद का समर्थन कर रहे नेता एकजुट होकर वोट बंदी वापस लेने का नारा लगा रहे थे. इस दौरान करीब दो घंटे तक एनएच 27 अवरुद्ध रहा. जाम के कारण दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारे लग गयी. इस दौरान प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भी एनएच 27 के पास मौजूद थे. बाद में जाम को हटाया गया. कांग्रेस विधायक इजहारुल हुसैन, ठाकुरगंज विधायक सऊद असरार, पूर्व विधायक कमरूल हुदा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू, कार्यकारी जिलाध्यक्ष शाहबुल अख्तर, इमरान आलम, असगर अली पीटर, राजद नेता दानिश इकबाल, शाहिद रब्बानी, दारा सहित कई नेताओं ने अपनी गिरफ्तारी भी दी. विधायक सहित करीब 20 लोगों को हिरासत में लिया गया. सभी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया. बॉन्ड भरवा कर छोड़ दिया गया. बंद में शामिल नेता मतदाता पुनरीक्षण का विरोध कर रहे थे. इस प्रक्रिया को वायस लेने की मांग कर रहे थे. बंद के समर्थन में जिला परिषद सदस्य नासिक नदीर, इम्तियाज नसर , तौसीफ, सफ़राज खान आदि शामिल थे. बिहार बंद पर विधि व्यवस्था को लेकर बुधवार को किशनगंज रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ व रेल थाना की पुलिस सतर्कता सतर्कता बरत रही थी. विधि व्यवस्था को लेकर लगातार निगरानी बरती जा रही थी. रेलवे के अधिकारी रेल क्षेत्र में सक्रिय थे. रेलवे स्टेशन के पास भी रेलवे के पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी. इसके अलावा रेल पटरी पर भी निगरानी बरती जा रही थी. वहीं बस स्टैंड के पास स्थित रेलवे लाइन के पास भी आरपीएफ की प्रतिनियुक्ति की गई थी. आरपीएफ निरीक्षक एच के शर्मा ने बताया कि एहतियातन सुरक्षा को लेकर रेल पुलिस के सहयोग से सुबह से ही रेलवे स्टेशन पर निगरानी बरती जा रही थी. दोनों प्लेटफार्म पर आरपीएफ की प्रतिनियुक्ति की गई थी. बिहार बंद पर विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस सतर्कता बरत रही थी. एसपी सागर कुमार के निर्देश पर विधि व्यवस्था की निगरानी कंट्रोल रूम से की जा रही थी. वरीय पदाधिकारी क्षेत्र में सक्रिय थे. बस स्टैंड के पास भी पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी. एसडीपीओ वन गौतम कुमार, ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर राजा, सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन सहित कई पुलिस पदाधिकारी सुरक्षा व्यव्स्था में मुस्तैद थे. इसके अलावा बहादुरगंज, पोठिया, दिघलबैंक में भी पुलिस सतर्कता बरत रही थी. बहादुरगंज में थानाध्यक्ष संदीप कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार सुरक्षा में मौजूद थे. ठाकुरगंज में एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह स्थिति का जायजा ले रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है