Bihar Crime: बिहार के किशनगंज फार्मिंगगोला चेक पोस्ट पर शुक्रवार को रूटिन चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बंगाल से बिहार कि सिमा में आ रही सरकारी बस में उत्पाद विभाग के अधिकारीयों ने चेकिंग के दौरान एक यात्री से 5 किलो 516 ग्राम चांदी बरामद की है वहीं पुलिस ने इसके साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. अधिकारीयों द्वारा जब्त चांदी की अनुमानित कीमत 4 लाख 85 हजार रुपए आंकी जा रही है. जानकारी के अनुसार तस्कर पश्चिम बंगाल की एनबीएसटी सरकारी बस में सवार होकर किशनगंज आ रहा था.
बंगाल के सिलीगुड़ी से किशनगंज ला रहा था चांदी
वहीं गिरफ्तार तस्कर की पहचान अभिषेक कुमार चौरसिया के रूप में हुई है. पूछताछ में उसने बताया कि वह इसे सिलीगुड़ी से किशनगंज ला रहा था. उसके पास चांदी से संबंधित कोई वैध कागजात या बिल पुलिस को नहीं मिला.
बार्डर के चेक पोस्टों पर पुलिस ने बढ़ाई निगरानी
उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद ने बताया कि नियमित जांच के दौरान संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली गई. पूछताछ में अभिषेक ने बताया कि वह चांदी को सुनील चौरसिया को सौंपने वाला था. उसने कहा कि वह पहली बार चांदी ला रहा था और सामान्यतः मार्केटिंग का काम करता है. मामला किशनगंज सदर थाना को सौंप दिया गया है. थाना अब इस मामले की गहन जांच करेगा. उत्पाद विभाग ने अन्य चेक पोस्टों पर भी निगरानी बढ़ा दी है. स्थानीय पुलिस और प्रशासन तस्करी के नेटवर्क का पता लगाने में जुटे हैं. -मयंक भूषण
Also Read: Bihar News: रोहतास में मॉर्निंग वाक पर निकला था युवक, सड़क किनारे खेत में शव मिलने पर मचा हड़कंप