Bihar Weather: किशनगंज. अगले दो दिनों में बिहार में मानसून आने की संभावना है. मौसम विभाग ने सीमांचल के जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों में बिहार में मानसून आ सकता है. पूर्णिया मौसम केंद्र के वैज्ञानिक वीरेंद्र झा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बना है. इस वजह से मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है. इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान के पास पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. इसने भी मानसून को तेजी से बढ़ने में मदद की है. इन सभी कारणों से मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है. मानसून की गति तेज है और यह सिक्किम तक पहुंच चुका है. अब यह किशनगंज के रास्ते 24–48 घंटे के भीतर बिहार में प्रवेश कर सकता है.
भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने पूर्णिया, अररिया और किशनगंज में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में भारी बारिश हो सकती है. बादल गरजेंगे और बिजली भी गिर सकती है. हवा की रफ्तार 30–50 किमी/घंटे तक हो सकती है. लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार को बारिश और बादलों के कारण तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है. इसे मानसून के आने का संकेत माना जा रहा है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने के लिए कहा गया है. बिजली के खंभों और पेड़ों से दूर रहने की सलाह दी गई है.
इन जिलों में मौसम हुआ खुशनुमा
बिहार में मौसम सुहाना हो गया है. पूर्णिया, किशनगंज और अररिया जिलों में पिछले दो सप्ताह से गर्मी से राहत मिली है. बारिश और ठंडी हवाओं के कारण मौसम बदल गया है.
पटना IMD के अनुसार, बिहार के पूर्णिया, किशनगंज और अररिया जिलों में मौसम खुशनुमा बना हुआ है. नमी वाली हवा चल रही है. बादल छाए हुए हैं और बारिश हो रही है. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वातावरण में ठंडक आ गई है. पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 34.4°C दर्ज किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान 27.3°C रहा. 4 मिमी बारिश हुई है. हवा 8–10 किमी/घंटे की रफ्तार से चली.
Also Read: Folk Band: मिथिला का ‘फोक बैंड’ रसनचौकी, इन पांच वाद्ययंत्रों पर कभी नहीं बजता शोक धुन