किशनगंज. शहर के मिलन पल्ली में बुधवार को बाइक सवार अपराधियों ने एक महिला के गले से सोने की चेन छीन ली. पीड़िता मिलन पल्ली निवासी तृप्ति दास ने सदर थाना की पुलिस को घटना की सूचना दी है. सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है. पीड़ित महिला अपने घर के बाहर कचरा फेंकने गई थी. तभी उक्त घटना घटी. घर के पास बाइक सवार दो उचक्के अचानक आ गए व महिला के गले से चेन छीन लिया. महिला जब तक कुछ समझ पाती, तब तक बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो चुके थे. महिला ने चिल्लाना भी शुरू किया. इतने में आसपास के लोग वहां जमा हो गए. बदमाश चेन छीनकर कजलामनी रोड की ओर फरार हो गया. बदमाशों का कुछ दूरी तक पीछा भी किया गया, लेकिन बदमाश तीव्र गति से फरार हो गए. गले से जबरदस्ती चेन छीनने के कारण महिला के गले में जख्म के निशान भी हो गए. घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना की पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला रही है. छिनतई की घटना के बाद पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग भी बढ़ा दी है. संदिग्ध वाहन चालकों से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है