किशनगंज. भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में बुधवार को नव मनोनीत जिला प्रभारी राज कुमार राय का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की तैल चित्र फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित कर दिप प्रज्वलित किया गया. साथ ही वंदे मातरम् गीत के साथ शुरू किया गया. जिला प्रभारी राज कुमार राय का अभिनंदन सभी सम्मानित पदाधिकारियों ने किया. साथ ही उन्होंने अपने संबोधन में पार्टी को मजबूत बनाने हेतु एवं बूथ सशक्तिकरण पर कार्यकर्ताओं को जरुरी जानकारी दी. जिला अध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह ने संगठनात्मक संरचना पर ध्यानाकर्षण किया और प्रदेश द्बारा आगामी कार्यक्रम की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आगामी दिनांक 27 एवं 28 जुलाई को चार विधानसभा में कार्यशाला आयोजित किया जाएगा जिसमें किशनगंज एवं ठाकुरगंज 27 जुलाई को बहादुरगंज एवं कोचाधामन 28 जुलाई को होना तय किया गया. इस अवसर पर जिला के सभी पदाधिकारिगण, सभी मंडलों के अध्यक्ष एवं प्रभारी, जिला कार्यसमिति सदस्यों की उपस्थित रहे,मंच संचालन जिला महामंत्री पंकज कुमार साहा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है