23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा जिला कार्यशाला की बैठक आयोजित

भाजपा जिला कार्यशाला की बैठक आयोजित

किशनगंज. शहर के मझिया स्थित भाजपा जिला कार्यालय में जिला कार्यशाला की बैठक आहूत की गई. इस बैठक में भाजपा जिला प्रभारी प्रफुल्ल रंजन वर्मा की उपस्थिति में भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. कार्यशाला में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ग्यारह वषों के सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के बारे में कार्यकाल की जानकारी आम नागरिकों, जनता तक पहूचनें का काम भाजपा के कार्यकर्ताओं द्बारा कार्यक्रम में माध्यम से किया जाना है. बैठक में जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 11 वर्ष पूर्ण होने पर देश की जनता को विकसित भारत का अमृतकाल में हुई विकास कार्यों की जानकारी देते हुए पार्टी के सम्मानित कार्यकर्ताओं को बैठक के माध्यम से बुथ स्तर के कार्यकर्ताओं के द्बारा लोगों तक जानकारी देना है. जिला भाजपा प्रभारी प्रफुल्ल रंजन वर्मा ने सभी मंडलों के अध्यक्ष को संकल्प से सिद्धी तक ग्यारह वर्षों का कार्यकाल की जानकारी पंचायत स्तर पर चौपाल लगाकर आम-जनमानस तक पहुंचाने का आग्रह किया तथा बुथ सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान देने एवं साथ ही सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण के बारे में जानकारी दे. कार्यशाला के संयोजक जिला उपाध्यक्ष बिजली सिंह ने कहा कि बिहार भाजपा प्रदेश निर्देशानुसार आगामी ग्यारह को ठाकुरगंज में प्रोफेशनल मीट का कार्यक्रम तथा प्रेस वार्ता का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. कार्यक्रम के निमित्त सहसंयोजक कौशल किशोर यादव, शिवनारायण यादव को बनाया गया. कार्यशाला में मुख्य वक्ताओं में पूर्व जिलाध्यक्ष सुशांत गोप, लखन लाल पंडित, जय किशन प्रसाद कुशवाहा, संजय उपाध्याय, कौशल झा, मनीष सिंन्हा, पंकज कुमार साहा ने अपने विचार रखे. इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सह जिला उपाध्यक्ष शिशिर कुमार दास को बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग का सदस्य बनाये जाने पर जिला के सभी पदाधिकारियों ने सम्मान किया. इस अवसर जिला उपाध्यक्ष ज्योति कुमार सोनु, तरुण सिंह, लखविर कोर, सोनी देवी, राजेश गुप्ता, सुबोध माहेश्वरी, अरविंद गुप्ता सभी मंडलों के अध्यक्ष एवं साथ महामंत्री तथा निवर्तमान मंडल अध्यक्ष के साथ मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के संयोजक उपस्थित हुए. मंच संचालन जिला महामंत्री पंकज कुमार साहा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel