किशनगंज. जिला भाजपा जिला कार्यालय में सोमवार को जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को याद करते हुए उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी. पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया. स्थानीय टाउन हॉल बाबा भीमराव आंबेडकर स्थल पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के विरोध में आयोजित किया गया. भाजपा नेताओं ने कहा कि डॉ आंबेडकर की तस्वीर का अपमान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने किया गया था, जिसके निमित्त धरना प्रदर्शन किया गया. धरना की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह ने की. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने डा आंबेडकर का अपना किया है. भाजपा मांग करती है कि राजद सुप्रीमो माफी मांगे अन्यथा यह धरना प्रदर्शन मंडल व बूथ स्तर तक चलाया जाएगा. धरना के बाद बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया. वक्ताओं में सिकंदर सिंह, शिशिर कुमार दास, हरिराम अग्रवाल (प्रभारी), खुशो देवी, ज्योति कुमार सोनु, पंकज सिंन्हा, पंकज साहा, सुबोध माहेश्वरी, अजीत दास,जय किशन प्रसाद, राजेश गुप्ता, अरविंद मंडल, संजय पासवान, कमलेश शर्मा, किशलय सिंन्हा, संजय उपाध्याय ने अपने विचार व्यक्त किए. इस अवसर पर उपस्थित मो अमानुल्लाह, विशाल कुमार डब्बा, गौरव गुप्ता, जीवन ठाकुर, टार्जन दास सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है