22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा लोकतंत्र और संविधान को कुचलना चाहती है : इमरान

जमकर निशाना साधा

प्रतिनिधि, पोठिया (किशनगंज). किशनगंज लोकसभा क्षेत्र के पोठिया प्रखंड के दामलबाड़ी के ईदगाह मैदान में कांग्रेस की ओर से आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे कांग्रेस के स्टार प्रचारक व राज्य सभा सासंद इमरान प्रतापगढ़ी ने एआईएमआईएम पार्टी सहित केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने शायरी और नज्म के जरिये सरकार पर तीखे प्रहार किये और कहा कि यह वक्त सिर्फ एक सांसद के चुनाव का नहीं बल्कि देश व सीमांचल की दशा और दिशा बदलने का चुनाव है. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने देश के प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी जी तो पार्लियामेंट में ऐसे भावुक होने की अदाकारी करते हैं कि इनके सामने अमिताभ बच्चन भी फैल हैं. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने लोगों से कहा कि भाजपा गरीबी व बेरोजगारी खत्म नहीं करना चाहती, देश में नफरत का माहौल नहीं बदलना चाहती, चाहती है तो संविधान बदलना ताकि आरक्षण खत्म किया जा सके. ताकि आपके अस्तित्व खत्म किये जा सके, यह चुनाव लोकल मुद्दों का नहीं, गली-मोहल्लों का नहीं, बल्कि सिर्फ एक मकसद का है कि एक तरफ नफरत छोड़ो, भारत जोड़ो का नारा लगाने वाला खड़ा है, और एक तरफ वो प्रधानमंत्री खड़े हैं जिनके भाषण सुन लीजिए तो आपको लगेगा कि प्रधानमंत्री जैसे पद पर बैठा हुआ इंसान ऐसी बात कैसे कर सकते हैं. उन्होंने जदयू पर भी तंज कसते हुए कहा कि अगर इस सीट पर तीर आपके सीने में घुसती है तो यह तीर नरेंद्र मोदी को हिम्मत देगी. ऐसे में सबसे साफ-सुथरा पार्टी व निशान कांग्रेस का हाथ है, इसलिए अपना वोट सिर्फ कांग्रेस को दें. अपने संबोधन के अंतिम में उन्होंने कहा कि आपके द्वारा दिया गया एक-एक वोट डॉ जावेद के साथ साथ राहुल गांधी व मुझे मिलेगी. इसलिए आप सभी से मैं गुजारिश करता हूं कि अपना वोट कांग्रेस के निशान हाथ पर दें और भारी मतों से डॉ जावेद को जिताएं. इस दौरान मंच पर सांसद प्रत्याशी डॉ जावेद आजाद, किशनगंज विधायक इजहारुल हुसैन समेत दर्जनों कांग्रेस नेता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel