बहादुरगंज भारतीय जनता पार्टी बहादुरगंज की ओर से स्थानीय डाक बंगला परिसर में सोमवार को विधानसभा स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिला प्रभारी राजकुमार राय सहित संगठन के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही. इस बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह ने की. जबकि मंच संचालन का काम नगर भाजपा अध्यक्ष किशलय सिन्हा ने किया. इससे पहले पार्टी के संस्थापक सदस्यों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर सम्मेलन की शुरुआत की गयी. मौके पर नव नियुक्त जिला प्रभारी राजकुमार राय ने कहा कि बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं के संगठन को मजबूती प्रदान कर आगामी राजनीतिक चुनौतियों से मुकाबला संभव है. नेतृत्व के निर्देशन के अनुसार संगठन के हित मे पार्टी ने कार्य को शुरू कर दिया है. जिला अध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह ने कहा अपने धारदार संगठन के बदौलत निर्धारित किसी भी चुनौतियों पर फतह हासिल करके ही दम लेंगे. मौके पर विधानसभा के प्रभारी पंकज साहा मानू ने कार्यकर्ताओं से लक्ष्य के प्रति समर्पित भाव से काम करने की अपील की. जिला कोषाध्यक्ष पवन अग्रवाल ने कहा कि आगामी किसी भी चुनौती को लेकर संगठन मजबूती के साथ खड़ी है. संगठन के कार्यकर्ताओं में जोश भी माकूल है. पार्टी कार्यकर्ता मोदी सरकार की जबर्दस्त उपलब्धियों को लेकर लोगों के बीच निकल पड़े हैं. कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नेता लखन लाल पंडित , जिला पार्षद खुशो देवी, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष शकील अख्तर राही , पूर्व प्रखंड प्रमुख इस्माईल आजाद, हरिमोहन सिंह, प्रखंड भाजपा अध्यक्ष मुखिया रामानंद सिंह, नगर मंडल महामंत्री शीतुल कुमार सिन्हा, मुन्ना दास, धरमलाल साहनी, राजेश मांझी, टेढ़ागाछ के पूर्व मंडल अध्यक्ष रवि कुमार दास, कैश रजा , नवल झा, वसंत कुमार सिंह,सीताराम पासवान, संजय सिन्हा सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता रहे मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है