25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उपचुनाव नौ जुलाई को, नामांकन दाखिल करने का समय 20 जून तक

उपचुनाव नौ जुलाई को, नामांकन दाखिल करने का समय 20 जून तक

कोचाधामन. एक मुखिया पद समेत छह ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य एवं दो ग्राम कचहरी पंच सदस्य पद के लिए आगामी नौ जुलाई को उप चुनाव होना है. 20 जून तक उम्मीदवार अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर सकेंगे. प्रखंड सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीपीआरओ जफर इकबाल ने बताया कि 20 जून तक उम्मीदवार नामांकन पर्चा दाखिल कर सकेंगे. 21 से 23 जून को नामांकन पर्चा की समीक्षा की जाएगी. उम्मीदवार 24 और 25 जून को नाम वापस ले सकते हैं. 26 जून को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा व नौ जुलाई को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. 11 जुलाई को प्रखंड कार्यालय कोचाधामन में सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू की जाएगी. उन्होंने बताया कि पुरन्दाहा पंचायत में मुखिया पद के लिए चुनाव होना है. वहीं पुरन्दाहा पंचायत के वार्ड संख्या 11,बालिया पंचायत के वार्ड संख्या 06 मजकूरी पंचायत के वार्ड संख्या 08, मजगामा पंचायत के वार्ड संख्या 14, कठामठा पंचायत के वार्ड संख्या 08 और बड़ीजान पोठीमारी जागीर पंचायत के वार्ड संख्या 10 में वार्ड सदस्य पद के लिए चुनाव होना है. जबकि कूट्टी पंचायत के वार्ड संख्या सात और बड़ीजान पोठीमारी जागीर पंचायत के वार्ड संख्या सात पर ग्राम कचहरी पंच सदस्य पद पर चुनाव होना है. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel