फोटो 2 फ्लैग मार्च में शामिल पौआखाली पुलिस व एसएसबी जवान
प्रतिनिधि़, पौआखालीआगामी 26 अप्रैल को जिले में लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण संपन्न होना है, जिसके लिए जिला प्रशासन शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है. यही वजह है कि जिले के चप्पे चप्पे में पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स का संयुक्त फ्लैग मार्च अभियान जारी है. शनिवार को सीमावर्ती थाना जियापोखर के विभिन्न इलाकों में पुलिस और एसएसबी के द्वारा संयुक्त फ्लैग मार्च किया गया. थानाध्यक्ष बिकास कुमार के नेतृत्व में जियापोखर, कद्दूभिट्ठा, मिर्चान बस्ती, खोखो बस्ती, भट्ठाचौक, कोहीया सहित कुल 11बूथों के आसपास के गांव मुहल्लों में फलैग मार्च कर एरिया डॉमिनेशन का संदेश दिया गया. इस दौरान पुलिस और एसएसबी के द्वारा वाहनों की सघन तौर पर जांच पड़ताल की गई. फ्लैग मार्च से असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया है. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने इस बाबत बताया कि भारत नेपाल सीमा से सटा जियापोखर थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराना पुलिस प्रशासन की पहली प्राथमिकता है. मतदाताओं को डराने धमकाने अथवा किसी भी तरह से प्रलोभन आदि देने वाले चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की मंशा पालने वाले तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा है कि ऐसे तत्व पुलिस प्रशासन और पैरामिलिट्री फोर्स के रडार पर हैं. थानाध्यक्ष के मुताबिक एसएसबी से परस्पर तालमेल कर सीमा पार से आने -जाने वाले हर एक व्यक्ति सहित सभी प्रकार की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है. थानाध्यक्ष ने थाना क्षेत्र के मतदाताओं से अपील की है कि वे आगामी 26 तारीख को होने वाले चुनाव में अपने अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर निर्भीक होकर बिना किसी के दवाब में आकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें.लेटेस्ट वीडियो
चुनावी वैतरणी पार करने की जुगत में सभी प्रत्याशी, स्थानीय मुद्दे गौण

वादों और दावों के बीच उलझी त्रिकोणीय लड़ाई में मतदाताओं की खामोशी से जिले की राजनीतिक तपिश लगातार बदल रही हैं.
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए