23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सौहार्द व भाईचारे के साथ मनायें बकरीद पर्व

सौहार्द व भाईचारे के साथ मनायें बकरीद पर्व

पौआखाली. पौआखाली थाना परिसर में ईद-उल-अजहा यानि बकरीद पर्व को लेकर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में नगर सहित आसपास के पंचायतों के जनप्रतिनिधि और प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे. थानाध्यक्ष ने बकरीद पर्व को शांति, सौहार्द एवं आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की. कहा कि पर्व के दौरान किसी की धार्मिक भावनाएं आहत नही हो. इसका हर हाल में हमें ध्यान रखना है. विधि व्यस्था भंग करने वाले बख्से नही जायेंगे. पर्व के दौरान थाना क्षेत्र के धार्मिक स्थलों के आसपास सतत निगरानी हेतु प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों के साथ पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगी रहेगी. ताकि कोई भी असामाजिक तत्व अशांति फैलाने की नियत से शांति व्यवस्था में विघ्न नही डाल सके. जन प्रतिनिधियों और प्रबुद्ध नागरिकों से अपील की है कि पर्व के दौरान अपने आसपास बतौर जिम्मेदार नागरिक के रूप में निगरानी बरतेंगे. सोशल मीडिया पर भी पुलिस की सतत निगरानी रहेगी. ताकि कोई आपत्तिजनक पोस्ट वायरल कर समाज में सांप्रदायिक माहौल को बिगाड़ने की कोशिश ना कर पाये. सुझाव दिया कि पर्व के दिन कुर्बानी के बाद अवशेषों को इधर उधर खुले में फेंकने से बेहतर होगा कि उसे जमीन में गड्ढा खोदकर गाड़ देंगे. ताकि पक्षी या अन्य जानवर उन अवशेषों को इधर उधर ले जाकर फेंक नही पाये. बैठक में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अबूजर गफ्फारी, कामरान खान, रसिया के पंचायत समिति सदस्य राजेश कुमार, डुमरिया पंचायत के पूर्व मुखिया मुजाहिद आलम, संजर आलम सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel