28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शांति व भाईचारे के साथ मनाएं मुहर्रम पर्व

शांति व भाईचारे के साथ मनाएं मुहर्रम पर्व

टेढ़ागाछ. थाना परिसर में मंगलवार को मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता थाना अध्यक्ष मोहम्मद इज़हार आलम ने की. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार अंचलाधिकारी शशि कुमार, राजस्व अधिकारी प्रिंश कुमार ने मुहर्रम कमेटी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से शांति व भाईचारे के साथ मुहर्रम मनाने की अपील की. वही थानाध्यक्ष मोहम्मद इज़हार आलम ने कहा कि मोहर्रम जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा,जुलूस के दौरान हुड़दंग करने वालो पर पैनी नजर रहेगी और सख्त करवाई की जाएगी. ,संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी थाना अध्यक्ष ने जनप्रतिनिधियों से भी शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की. थाना अध्यक्ष ने मोहर्रम कमेटियों से कहा कि जुलूस में डीजे एव तलवार पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी. पकड़े जाने पर डीजे को जब्त कर संचालक एव कमेटी के लोगों पर प्रथमिक दर्ज की जाएगी. शांति समिति बैठक में अपर थाना अध्यक्ष रितेश कुमार, एसआई महेंद्र यादव, मनीषा कुमारी, पूर्व जिला परिषद सदस्य सह कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सौकत अली, जिला परिषद सदस्या खोशी देवी, जिला परिषद प्रतिनिधि अकमल समसी मुखिया अबू बकर, उमेश यादब, तसनीम अतहर, मंजर आलम, समाजसेवी मुस्ताक आलम, मुस्ताक शम्सी, हसनैन रजा कांग्रेस नेता जयप्रकाश गिरी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष शाहिद आलम, सरपंच नौसाद आलम, इब्राहिम आलम, संतोष विश्वास, मुखिया प्रतिनिधि सबदर अंसारी, एमआइएम प्रखंड अध्यक्ष राहत आलम, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष नफीस हैदर, पूर्व प्रमुख इस्माइल आजाद, पैक्स अध्यक्ष मुजीबुर्रहमान उर्फ खाजा, मुस्ताक अहमद, सीताराम पासवान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel