पौआखाली. माता जगदम्बा के नौवें स्वरूप सिद्धिदात्री की उपासना और आराधना एव हवन पूजन के साथ ही चैत्र नवरात्र का पर्व रविवार को संपन्न हो गया है. पिछले नौ दिनों तक चैत्र नवरात्र को लेकर उत्साह और आनंद का माहौल बना रहा. मंदिरों में नित्य पूजा पाठ भजन कीर्तन का दौर जारी रहा. ठाकुरगंज प्रखंड के रसिया पंचायत अंतर्गत खानाबाड़ी गांव के प्राचीन और प्रसिद्ध सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर पूजा उपासना और आराधना को लेकर खूब चहल पहल रही. इस मंदिर में पिछले वर्ष से ही चैत्र नवरात्र में मां जगदम्बा की प्रतिमा के साथ पूजा आराधना का शुभारंभ किया गया है इसबार भी यहां नवरात्र के मौके पर मां जगदम्बा के पूजन दर्शन और आशीर्वाद पाने हेतु काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थें. पुरोहित प्रो विष्णुकांत झा के द्वारा नौ दिनों तक माता जगदम्बा की नियम निष्ठा के साथ पूजा आराधना की गई. यहां महाअष्टमी के मौके पर कन्या पूजन की रश्म भी पूरी की गई और महाप्रसाद का भोग भी लगाया गया. नौ दिनों तक मंदिर में पूजा उपासना और भक्ति भजन से मंदिर परिसर सहित सम्पूर्ण खानाबाड़ी ग्राम में श्रद्धा भक्ति का माहौल छाया रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है