23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शतरंज संघ ने वित्तीय वर्ष में 135 कार्यक्रम आयोजित किया

शतरंज संघ ने वित्तीय वर्ष में 135 कार्यक्रम आयोजित किया

किशनगंज. जिले में शतरंज के प्रचार-प्रसार और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास हेतु कार्यरत जिला शतरंज संघ, किशनगंज ने बीते वित्तीय वर्ष 2024-25 में 135 विभिन्न शैक्षणिक एवं प्रतिस्पर्धात्मक कार्यक्रमों का सफल आयोजन कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की है. इस आशय की जानकारी संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता व आयोजन सचिव व संघ के लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने दी. उन्होंने बताया कि वर्ष भर में संघ द्वारा 23 ऑफलाइन एवं 32 ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. इसके अलावे जिला स्तरीय एवं 1 राज्य स्तरीय(एसजीएफआई) प्रतियोगिता, 20 शतरंज प्रशिक्षण शिविर, 12 विद्यालयों में शतरंज प्रशिक्षण व प्रतियोगिता कार्यक्रम,19 अन्य विविध कार्यक्रम.इसके अतिरिक्त, जिले के उदीयमान खिलाड़ियों को नौ बार राज्य स्तरीय, पांच बार राष्ट्रीय स्तर, आठ बार अंतरराष्ट्रीय स्तर तथा 5 प्रमुख प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर मिला. ये सभी कार्यक्रम संघ से जुड़े लगभग 100 मानद सदस्यों के द्वारा प्रदत्त स्वैच्छिक निधियों से ही संपन्न किए गए, जो संघ की सामूहिक प्रतिबद्धता और जनसहयोग का प्रमाण हैं.उल्लेखनीय है कि संघ की संरचना में जिला पदाधिकारी पदेन अध्यक्ष होते हैं. संस्था की स्थापना वर्ष 1996 से ही शंकर नारायण दत्ता एवं अंतरर्राष्ट्रीय शतरंज प्रशिक्षक कमल कर्मकार आयोजन सचिव के रूप में निरंतर सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. संघ के इस प्रयास से निश्चित रूप से अपने जिले में बच्चे युवा एवं महिलाओं में इस अंतर्राष्ट्रीय बुद्धिमत्ता पूर्ण खेल में रुचि लेने तथा इसे खेले जाने का संस्कार बना है.अब तक लगभग 200 खिलाड़ी राज्य स्तर पर सफलता प्राप्त कर चुके हैं .जिले में लगभग 60 अंतरर्राष्ट्रीय फिडे रेटेड खिलाड़ी तैयार हो चुके हैं. शतरंज संघ के प्रयास से इन्होंने न सिर्फ इस खेल में ही निपुणता प्राप्त किया है, बल्कि वे अपनी पढ़ाई में भी अव्वल दर्जे के सिद्ध हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel