किशनगंज. मंगलवार को जिला पदाधिकारी विशाल राज के द्वारा विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, किशनगंज में आवासित बालक सुरज को कटिहार निवासी दंपती सत्यम कुमार एवं भानुमति को दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद पालन पोषण व देखरेख हेतु दिया गया. बालक 26 दिसम्बर 2024 को प्राप्त हुआ था जिसको 05 माह (लगभग) में ही दत्तक ग्रहण पूर्व पालन पोषण में दे दिया गया. जिला पदाधिकारी विशाल राज ने वार्ता करते समय दत्तकग्राही माता-पिता को बधाई दी और बच्चे के सुखद एवं उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी. दत्तक दंपति ने उन्हें बताया कि लगभग 3 साल के इंतजार के बाद उनकी सूनी गोद भर गई. दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया इतनी शीघ्रता से पूर्ण करने पर जिलाधिकारी विशाल राज ने दत्तक ग्रहण संस्थान को बधाई दी. इस अवसर पर सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, रविशंकर तिवारी, समन्वयक, विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, डिम्पल कुमारी, बाल कल्याण समिति सदस्य रचना सुदर्शन तथा अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है