किशनगंज. जिले के दिघलबैंक प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय तुलसिया के परिसर में गुरुवार को एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता मशाल 2025 का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी बप्पी ऋषि, प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विभाष कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अभिषेक आनंद, पूर्व प्राचार्य बिनोदानंद ठाकुर सहित मौके पर मौजूद शिक्षकों द्वारा रीबन काटकर तथा दीप प्रज्वलित कर किया गया. उपस्थित अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ प्रतियोगिता का आरंभ किया और दिनभर चली इस प्रतियोगिता में कुल 16 संकुलों के विभिन्न विद्यालयो़ं बालक एवं बालिका खेल प्रतियोगिता में भाग लेते हुए एथलेटिक्स में अंडर 14- 16 बालक बालिका के लिए लंबी कूद,60/100 मीटर दौड़,600/800 मीटर दौड़, साइकिलिंग, कबड्डी और फुटबॉल खेलों में अपने अपने खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।अंत में सभी खेलों में विजयी प्रतिभागियों तथा दलों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान मंच संचालन शक्ति कुमार सिन्हा ने किया. लोगों व बच्चों से बीडीओ ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद बच्चों को स्वस्थ रखने का एक बेहतरीन तरीका है. इसके अलावा,चिकित्सकीय रूप से सिद्ध हो चुका है कि शारीरिक गतिविधि संज्ञानात्मक और स्मृति कार्यों को बढ़ाती है,जिससे बच्चों को स्कूल में बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिल सकती है. बचपन से ही हमें किसी न किसी तरह की शारीरिक गतिविधि में शामिल होना सिखाया जाता है, चाहे वह अपने दोस्तों के साथ खेलना हो, दौड़ना हो या किसी खेल टीम में शामिल होना हो. खेल और शिक्षा दोनों ही हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं,छात्रों को टीमवर्क, नेतृत्व,जवाबदेही और धैर्य जैसे जीवन कौशल सिखाते हैं। वे आत्मविश्वास बढ़ाने, आत्म-सम्मान में सुधार करने, सामाजिक कौशल सिखाने और अपनेपन की भावना प्रदान करने में भी मदद करते हैं.वहीं प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विभाष कुमार ने कहा कि स्कूली शिक्षा में खेलों का महत्व इस तथ्य में निहित है कि वे बच्चों को कई तरह के कौशल सिखाते हैं और टीम वर्क को प्रोत्साहित करते हैं। इसके अलावा, खेल उनके नेतृत्व कौशल को निखार सकते हैं और उन्हें जीवन में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सक्षम बना सकते हैं. वर्तमान समय में पढ़ाई के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी बच्चे अपना भविष्य बना रहे हैं. इस अवसर पर प्रखंड लेखापाल सूरज कुमार, मोहम्मद कामरान, प्रखंड साधन सेवी सत्येंद्र सिंह, प्रमोद द्विवेदी, संकुल साधनसेवी नौशाद आलम, तेजनारायण सिंह, राजेश कुमार ,हसन अनवर, वली आजम, दिलीप साह, मनोज कुमार शिक्षक अजय गुप्ता विक्रम मिश्रा आदि सहित दर्जनों शिक्षक व सैकड़ों बच्चे मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है