किशनगंज का मामला
किशनगंज. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र किशनगंज के अन्तर्गत हेल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर महेशबथना और हालामाला में सीएचओ के पद पर कार्यरत शिक्षिता कुमारी साहा ने बेलवा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आफताब आलम पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने इस मामले में डीएम को आवेदन सौंपकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में बताया कि दिनांक 01 नवंबर से 31 मई तक मैं वैध रूप से मातृत्व अवकाश पर थी, ड्यूटी में योगदान के बाद मुझे पैसा आवंटित हुआ. उसी दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने मुझसे अवैध पैसे की मांग की. कहा कि तुम्हें इस ऐवज में 30,000 रुपये देना होगा. और फिर मनीषा कुमारी अकाउंटेंट ने मोबाईल नंबर 6200521878 दिया, इस नंबर पर मैं 15000 रुपये भेजी. इस बात की जानकारी मनीषा कुमारी को नहीं थी कि प्रभारी मेरे नंबर पर पैसा क्यों मंगवा रहे हैं. बताया कि प्रभारी ने धमकी दिया कि अगर मैं इसकी गोपनीयता नहीं रखी तो मुझे देहाती क्षेत्र में बदली कर दी जायेगी इसके पहले भी वे लोग कई कर्मचारी स्टॉफ के साथ पैसे की मांग करते आ रहे है. जिसकी साक्ष्य के रूप में ओडिया, वीडियो, स्क्रीनिंग शॉर्ट उपलब्ध कराया गया है.क्या कहते है पीएचसी प्रभारी
किशनगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डा आफताब आलम ने बताया कि मुझपर लगाया या आरोप बेबुनियाद है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है