ठाकुरगंज. ठाकुरगंज प्रखंड स्तरीय मशाल उत्सव 2025 मंगलवार को संपन्न हुआ. उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रखंड के 21 संकुलों के चयनित छात्रों ने भाग लिया. इस दौरान प्रतिभागी विद्यार्थियों ने विभिन्न खेल स्पर्धाओं में दमखम दिखाया. मशाल उत्सव के दौरान कई खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने भरपूर उत्साह के साथ भाग लिया. इस कार्यक्रम में एथलेटिक्स लम्बी कूद एवं क्रिकेट बॉल थ्रो 60 व 600 मीटर दौड़ (बालक एवं बालिका), एथलेटिक्स लम्बी कूद एवं क्रिकेट बॉल थ्रो 100/800 मीटर दौड़ (बालक एवं बालिका), वॉलीबॉल (बालक) अंडर-14 एवं 16, कबड्डी (बालक एवं बालिका) अंडर-14 एवं 16, साईकिलींग (बालक एवं बालिका) अन्डर-14 एवं 16 तथा फुटबॉल (बालक) प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. प्रखंड के सभी 21 संकुलों से आए छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिताओं में भाग लिया. मैदान में बच्चों की ऊर्जा, खेल के प्रति जुनून और सामूहिक प्रतिस्पर्धा देखने लायक थी. इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली, प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अवधेश कुमार शर्मा, राजस्व अधिकारी राहुल कुमार, मनरेगा प्रोग्राम ऑफिसर सुशील कुमार सिद्धू, संकुल समन्वयक, खेल संचालक, विद्यालयों के प्रधानाध्यापक आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं मशाल प्रज्वलन के साथ किया. इस अवसर पर बीडीओ अहमर अब्दाली और अन्य अधिकारियों ने मशाल लेकर उत्सव का नेतृत्व किया और मैदान के चारों ओर दौड़ लगाकर खेल भावना का संदेश दिया. प्रतिभागी स्कूली बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें जीवन में अनुशासन, परिश्रम और खेल के महत्व को समझने की प्रेरणा दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है