पहाड़कट्टा. सीओ मोहित राज ने शुक्रवार को तैयबपुर गांव के समीप मुख्य पथ पर महानंदा नदी से अवैध बालू लेकर जा रहे ट्रैक्टर को जब्त किया है. ट्रैक्टर पर लगभग 100 सीएफटी बालू लोड था. सीओ मोहित राज ने गुरुवार को भी अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त कर खनन विभाग को अग्रोतर कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है. बता दें कि इन दिनों अंचल अधिकारी व बीडीओ मो आसिफ के पोठिया प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के कार्यो की जांच कर रहे हैं. अधिकारियों द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान बालू लदे ट्रैक्टर को तैयबपुर के समीप रोक कर माइनिंग चालान की मांग की गयी. चालक द्वारा किसी प्रकार का कागजात मौके पर प्रस्तुत नहीं किया गया. इसके बाद बालू लदे ट्रैक्टर को चिचुआबाड़ी ओपी थाना को सौंप दिया गया. खनन विभाग को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है. सीओ ने बताया कि सरकार द्वारा निर्गत पर्यावरणीय स्वीकृति के शर्त के आलोक में मानसून अवधि 15 जून 2025 से 15 अक्टूबर 2025 तक सभी बालूघाटों से किसी प्रकार का खनन नहीं किया जायेगा. पोठिया थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन की रोकथाम के लिए औचक निरीक्षण किया जा रहा है. यह अभियान लगातार जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है