किशनगंज. जिले में संभावित बाढ़ को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा तैयारी पूरी की जा चुकी है. जिला पदाधिकारी विशाल राज ने शनिवार को बताया कि बाढ़ पूर्व तैयारी की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि जिले में जितने भी बांध हैं, वो पूरी तरह सुरक्षित हैं. सभी बांधों का निरीक्षण उन्होंने किया है. डीएम राज ने बताया कि जिले में कुल 220 स्थल चिन्हित किए गए है. यदि इन स्थलों पर बाढ़ की स्थित उत्पनन होती है तो प्रभावितों को आश्रय स्थल में रखा जायेगा. उन्होंने जिले वासियों से कहा कि बाढ़ को लेकर पूरी तरह सभी सतर्कता बरतें. छोटे बच्चों को नदी किनारे नहीं जाने दे. सभी प्रखंडों में नाव उपलब्ध है. एसएसबी द्वारा आरआरटी का गठन किया गया है, जो बाढ़ के समय राहत मुहैया कराने का काम करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है