किशनगंज पूर्व विधायक मुजाहिद अलाम के राजद में शामिल होने के ऐलान पर राजद नेता सादिक इकबाल उर्फ भोला ने उनके आवास पर रविवार को उन्हें शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया. सादिक इकबाल ने कहा कि पूर्व विधायक मुजाहिद आलम के राजद में शामिल होने से जिला में राजद संगठन काफी मजबूत होगा. उन्होंने कहा कि बिहार में बदलाव की बयार बह रही है और आगामी बिहार विधानसभा चुनावों में राजद नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनेगी. वहीं इस दौरान पूर्व विधायक मुजाहिद आलम के आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ था. मालूम हो कि वक्फ संशोधन कानून लागू होने के बाद पूर्व विधायक ने जनता दल यूनाइटेड से इस्तीफा दिया था. वहीं 28 जुलाई को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कोचाधामन पहुंचेंगे जहां उन्हें पार्टी में शामिल करवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि आगामी विधान सभा चुनाव में इंडी गठबंधन से वो प्रत्याशी होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है