किशनगंज. बहादुरगंज विद्यानसभा के टंगटंगी, महुवा ग्राम में कांग्रेस पूर्णिया जिला प्रभारी पिंटू चौधरी एवम कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू की अध्यक्षता में कांग्रेस द्वारा महिला सभा का आयोजन किया गया. महिला सभा में कांग्रेस नेता पिंटू चौधरी ने बताया कि बिहार में महागठबंधन के सरकार बनते ही ग़रीब महिलाओं को 2500 रूपये प्रति माह दिया जायेगा. ज़िला अध्यक्ष इमाम अली चिंटू ने कहा कि माई बहिन मान योजना के अंतर्गत कर्नाटक की तर्ज़ पर बिहार में भी महिलाओ को 2500 रूपये दिया जायेगा. इस दौरान माई बहन मान योजना के तहत 500 महिलाओं का फॉर्म भरवाया गया. साथ ही उपस्थित सभी महिलाओं ने महागठबंधन का सरकार बनाने का संकल्प लिया. सभा में किशनगंज के कांग्रेस प्रभारी किरण छेत्री, शहंशाह अंसारी, जिला उपाध्यक्ष जय प्रकाश गिरि, बाबुल आलम, पेक्स अध्यक्ष जलज गिरी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है