किशनगंज. शहर के महावीर मार्ग स्थित राजीव गांधी आश्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया गया. कांग्रेस नगर अध्यक्ष सजल कुमार साहा की अध्यक्षता में आयोजित कार्य्रकम में केक काटकर राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया गया. इस अवसर पर नगर अध्यक्ष सजल कुमार साहा ने कहा कि हमारे नेता राहुल जी गरीबों, वंचितो और समाज के प्रत्येक की चिंता करते हैं. उन्हें पता है कि आज के दौर में लोगों को मुश्किलों से कैसे निकाला जाए और इसीलिए गरीब और शोषित समाज उन पर भरोसा करता है. उन्होंने कहा कि आज उनका जन्मदिन है हम ईश्वर से उनके दीर्घायु जीवन के लिए प्रार्थना कर रहे है. इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार साहा, जुलफेकार अहमद अंसारी, तनवीर आलम, नियाज आलम, दिलशाद आलम, मो० मुख्तार आलम, शुभम कुमार दास, सोमेन्द्र बहादुर सिंह सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है