ठाकुरगंज. ठाकुरगंज के सोनार पट्टी मोड़ पर ध्वस्त हुए पुलिया का निर्माण नगर पंचायत ने रविवार से शुरू कर दी है. प्रभात खबर ने प्रमुखता से इस मामले की खबर प्रकशित की थी. इसके बाद नगर पंचायत एक्शन मोड में आया व पीडब्ल्यूडी की सड़क पर स्थित नाली के टूटे हुए पुलिया का निर्माण शुरू हुआ. बताते चले इस मार्ग से छोटे बड़े सैकड़ों वाहनों का आवागमन रोजाना होता है. ठाकुरगंज हटिया के साथ यह विधाननगर जाने का प्रमुख मार्ग है. नाली टूट जाने से सड़कों पर गंदा पानी बह रहा था. इससे निजात दिलाने के लिए नगर पंचायत ने अपने मद से इस कलवर्ट निर्माण शुरू किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है