किशनगंज.
पोठिया प्रखंड की सरोगोरा पंचायत के बनबाड़ी और बेलगाछी के उपभोक्ताओं ने स्थानीय डीलर से तंग अकार संयुक्त रूप से पोठिया बीएससो और एसडीएम को एक लिखित आवेदन दिया है. आवेदन पर उपभोक्ताओं ने बताया कि विभाग द्वारा जून माह से कार्डधारियों को दोगुना राशन देने का निर्देश है लेकिन डीलर अबिदुर रहमान के द्वारा दोगुना राशन नहीं दिया जा रहा है. ज़ब डीलर से इस बारे में पूछा तो उलटे धमकाने लगा. यदि आलाधिकारी से शिकायत किये तो राशन सूची से नाम कटवा देंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है