पोठिया. पोठिया प्रखंड के उदगरा पंचायत के विद्युत उपभोक्ताओं ने सोमवार को विद्युत विभाग की लचर व्यवस्था के खिलाफ अंचल सह प्रखंड कार्यालय पोठिया के परिसर में करीब तीन घंटे तक धरना देकर राज्य सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की. उदगरा पंचायत के सैकड़ों उपभोक्ताओं ने मांग करते हुए कहा कि गलत तरीके से उपभोक्ताओं पर थाना में जेई द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी को वापस लिया जाय. लंबे समय से खराब ट्रांसफार्मर को अतिशीघ्र बदल कर गांव में विद्युत आपूर्ति बहाल कर भीषण गर्मी से आमजन से निजात मिलें. पोठिया पावर हाउस के कनीय अभियंता प्रमोद कुमार को पद से हटाकर नये अभियंता की प्रतिनियुक्ति की मांग की गई है. प्रखंड कार्यालय में धरना के बाद प्रदर्शकारियों ने पोठिया चौक पहुंचकर कुछ देर के लिए आवागमन ठप्प कर दिया. एसडीपीओ-टू मंगलेश कुमार एवं इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अंजय अमन के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया और आवागमन पुनः बहाल की गई. उल्लेखनीय है कि 11 जून को उदगारा पंचायत के वार्ड संख्या-10 का ट्रांसफार्मर जल गया था. ट्रांसफार्मर लगाने की मांग को लेकर 13 जून की रात्रि पॉवर हाउस पोठिया में उक्त वार्ड के लोग पहुंचे थे. आरोप है कि विद्युत उपभोक्ताओं ने कर्मियों को गाली-गलौज करते हुए पावर हाउस के मुख्य द्वार को तोड़फोर कर दिया. इस संबंध में विभाग के जेई प्रमोद कुमार के द्वारा थाना में कांड दर्ज कराया गया है. घटना में मो कलाम, अली अख्तर, सज्जाद, इरशाद, हामिद को नामजद आरोपित बनाया गया है. मौके पर एआईएमआईएम के युवा जिलाध्यक्ष शम्स आगाज, उदगारा पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मो जमशेद आलम, पंचायत समिति प्रतिनिधि मो कलाम, बुधरा मुखिया प्रतिनिधि मुद्दसिर नजर, जिला परिषद प्रतिनिधि इम्तियाज आलम, सैदुल आलम सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है