25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रामीण स्तर पर क्रिकेट लीग का होगा आयोजन

ग्रामीण स्तर पर क्रिकेट लीग का होगा आयोजन

किशनगंज. बिहार क्रिकेट संघ अब गांवों की प्रतिभा को निखारने के लिए मंच उपलब्ध कराएगा. इसके लिए ग्रामीण स्तर पर प्रीमियर लीग का आयोजन किया जाएगा. उक्त बातें गुरुवार को सिंघिया में प्रेसवार्ता के दौरान ग्रामीण प्रीमियर लीग के मेंटर ज्ञानेश्वर गौतम ने कही. बताया गया कि सूबे में 13 हजार खिलाड़ियों ने अपना निबंधन करवा लिया है. 10 जुलाई तक 20 हजार खिलाड़ियों का निबंधन हो ऐसे प्रयास किए जा रहे है. यह टूर्नामेंट बीसीए के नियमों के अनुसार संचालित होगा. उन्होंने बताया कि रूरल क्रिकेट लीग ग्रामीण इलाकों में लीग का आयोजन होगा. श्री गौतम ने कहा कि प्रत्येक जिले में 24 टीमें बनेंगी. सेमीफाइनल और फाइनल को छोड़कर सभी मैच ग्रामीण क्षेत्रों में होंगे. बीसीए ने पटना के मोइनुल हक स्टेडियम को 35 साल के लिए लीज पर लिया है. राजगीर में भी स्टेडियम के लिए बातचीत चल रही है. मेंटर ज्ञानेश्वर गौतम ने किशनगंज जिला प्रशासन से स्टेडियम के लिए जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया, ताकि बीसीए वहां पिच और स्टेडियम बनवा सके. उन्होंने कहा कि बीसीए प्रत्येक जिले को 6 क्रिकेट किट और 1 मैट प्रदान करेगी, ताकि महंगे उपकरणों की समस्या हल हो. उन्होंने कहा कि यह पहल ग्रामीण क्रिकेटरों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का वादा करती है. उन्होंने कहा कि जिला में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और यह उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का उचित मंच प्रदान करेगा. इस दौरान जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष संजय जैन, सचिव परवेज आलम गुड्डू और उपाध्यक्ष तारिक इकबाल सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel