26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार

50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार

किशनगंज. किशनगंज पुलिस व एसटीएफ की टीम ने टॉप 10 की अपराधी की सूची में शामिल 50 हजार के अंतरजिला ईनामी बदमाश को शनिवार की रात को गिरफ्तार किया है. आरोपित को सदर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार बदमाश मोहम्मद इखलाक पूर्णिया जिले के अमौर गड़हड़ा का रहने वाला है. एसपी सागर कुमार ने शनिवार को प्रेसवार्ता में बताया कि आरोपित को सदर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. इसके विरुद्ध विभिन्न थाने में अपराधिक मामले दर्ज हैं. आरोपित वर्ष 2024 में दो फरवरी की रात्रि कोचाधामन थाना अंतर्गत बूढीमारी में रात्रि डकैती की घटना घटित हुई थी. घटनास्थल पर पहुंचे गश्ती दल पर बदमाशों द्वारा गोलीबारी व बम मारकर हमला कर दिया था, जिसमें एक जवान को गोली मारकर जख्मी कर दिया था. उक्त घटना को लेकर कोचाधामन थाना में एक कांड दर्ज करवाया गया था. पुलिस के अनुसार पकड़ा गया बदमाश उक्त कांड में भी आरोपित था. आरोपित कई दिनों से फरार चल रहा था. इसकी गिरफ्तारी के लिये कई बार छापामारी की गई थी. ये पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा था. शुक्रवार की रात को पुलिस को आरोपी के ठिकाना का पता चला था. सूचना मिलते ही एसपी सागर कुमार द्वारा गठित डीआईयू, सदर पुलिस टीम व पूर्णिया एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में छापेमारी कर टॉप टेन बदमाश को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध कोचाधामन व अन्य थाने में एक दर्जन मामला दर्ज है. कोचाधामन थाने के तीन मामले पूर्णिया जिले के थाने में छह मामले दर्ज है,अररिया व कटिहार जिले के एक-एक मामले दर्ज है. टीम में किशनगंज डीआईयू व एसटीएफ पूर्णिया की टीम शामिल थी. टीम में एसटीएफ पूर्णिया की टीम,सादर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन,अवर निरीक्षक राहुल कुमार,अवर निरीक्षक अंकित सिंह, तकनीकी शाखा के प्रमोद कुमार,रवि रंजन कन्हैया कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel